img

उत्तर प्रदेश॥ वरिष्ठ आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने कार्मिकों तथा अन्य संसाधनों की कमी के कारण स्टूडेंट पुलिस कैडेट (एसपीसी) प्रोग्राम का काम छोड़ दिया।

IPS officer amitabh,Left SPC work due to lack of resources

पूर्व पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने आईजी नागरिक सुरक्षा अमिताभ ठाकुर को मई 2018 में अपने स्तर से एसपीसी का राज्य नोडल अधिकारी बनाया था। तब से वे लगातार एसपीसी का काम देख रहे थे। इस दौरान अमिताभ ने कई बार पुलिस महानिदेशक तथा गृह विभाग को कार्मिकों तथा अन्य संसाधनों की भारी कमी के बारे में लिखा लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

अंत में अमिताभ ने पुलिस महानिदेशक को स्पष्ट कर दिया कि वे संसाधनों के अभाव में यह काम नहीं देख सकते हैं और इसे किसी अन्य को दे दिया जाए। इस पर पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी ने एसपीसी का काम प्रशिक्षण मुख्यालय को देने के आदेश किये हैं।

 

--Advertisement--