img

Up kiran,Digital Desk : बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म '120 बहादुर' इन दिनों चर्चा में है। 1962 के युद्ध पर बनी इस फिल्म में फरहान की एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है। लेकिन इस बार उन्हें जो तारीफ मिली है, वो उनके लिए सबसे खास है। यह तारीफ किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी माँ (सौतेली माँ) और दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने की है।

शबाना आजमी ने फिल्म देखने के बाद अपने जज्बात नहीं रोक पाईं और सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारा सा नोट लिख डाला।

"मुझे तुम पर गर्व है..."

शबाना आजमी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फरहान की एक दमदार तस्वीर शेयर की। उन्होंने फरहान की एक्टिंग को बेहद ईमानदार बताया। शबाना ने लिखा, "फरहान, मुझे तुम पर बहुत नाज है। तुम्हारा अभिनय इतना सच्चा है कि वो सीधा दिल में उतर जाता है। तुम्हें, रितेश सिधवानी और पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई।"

जाहिर है, घर के बड़ों से जब ऐसी शाबाशी मिलती है, तो किसी का भी दिन बन जाता है। फरहान ने भी तुरंत इस प्यार का जवाब देते हुए लिखा, "आपसे तारीफ सुनना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। आपका धन्यवाद।"

शबाना ने क्यों की 'ZNMD' से तुलना?

शबाना आजमी जिस बात से सबसे ज्यादा हैरान हुईं, वो है फरहान की रेंज (एक्टिंग का दायरा)। उन्होंने अपनी पोस्ट में एक दिलचस्प तुलना की। उन्होंने लिखा कि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा कि यह वही एक्टर है जिसने 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में उस चुलबुले 'इमरान' का किरदार निभाया था।

वाकई, 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का वो हल्का-फुल्का और शरारती शायर 'इमरान' और '120 बहादुर' का सख्त और जांबाज 'मेजर शैतान सिंह'— दोनों किरदारों में जमीन-आसमान का फर्क है। और फरहान ने यह साबित कर दिया कि वो हर तरह के रोल में फिट हो सकते हैं।

क्या खास है '120 बहादुर' में?

जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि '120 बहादुर' हमारे देश के उन वीर सपूतों की कहानी है, जिन्होंने 1962 में रेजांग ला की लड़ाई लड़ी थी। 21 नवंबर 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सिर्फ 120 जवानों ने 3000 से ज्यादा चीनी सैनिकों को नाको चने चबवा दिए थे। फरहान इसमें परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म देशभक्ति और जज्बे से भरी हुई है।

शबाना आजमी की इस पोस्ट ने यह साबित कर दिया है कि फरहान अख्तर ने इस बार पर्दे पर जो मेहनत की है, वो न सिर्फ दर्शकों को बल्कि उनके परिवार को भी गर्व महसूस करवा रही है।