शाहीन बाग: महिला प्रदर्शनकारियों ने अमित शाह से मिलने पर किया ये फैसला, तय हुआ समय

img

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही शाहीन बाग़ की महिलाओं को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस कानून से जुड़े किसी भी मुद्दे पर 3 दिन के भीतर बात करने को कहा था, जिसके बाद आशंका लगाई जाने लगी कि शाहीन बाग़ की महिलाएं अमित शाह से मिल सकती है.

गौरतलब है कि ताजा जानकारी के मुताबिक शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने फैसला किया है कि वे गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर अपनी बात उनके सामने रखेंगे. बताया जा रहा है कि शाहीन बाग की सभी महिला प्रदर्शनकारी दोपहर 2 बजे अपनी मांगों के साथ गृह मंत्री के आधिकारिक आवास पर मुलाकात करने के लिए जाने वाले हैं. शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों की प्राथमिक मांग नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेना बताया जा रहा है.

हालांकि इस मुलाकात को लेकर गृह मंत्री कार्यालय के सूत्रों का कहना है कि उन्हें ऐसी किसी मुलाकात के लिए प्रदर्शनकारियों की तरफ से अब तक कोई अर्जी नहीं मिली है.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को मिली बड़ी सफलता, पकड़ी 2000 करोड़ रु से ज्यादा की अवैध सम्पत्ति

Related News