Shahjahanpur Bureau । Ram Niwas Sharma
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के कलेक्टरगंज में बीती बृहस्पतिवार की रात अज्ञात चोरों ने गांव कलेक्टरगंज में नहर के किनारे बने प्रमोद राठौर के घर को निशाना बनाया ।चोर मकान के पश्चिम साइड में विनोद के खाली पड़े जगह से कोने में बनी दीवार के सारे मकान के अंदर घुस गए और अंदर घुसने के बाद तीन कमरों के ताले तोड़े और कमरों के अंदर रखे बक्सों के ताले तोड़कर नकदी बा माल जेवर की चोरी कर ले गए ।मकान मालिक प्रमोद राठौर ने बताया की रात 10:00 बजे तक सारा परिवार जागता रहा। इसके बाद बिजली न आने के कारण छत पर सो गए। बगल में ही 50 मीटर दूर स्टेट हाइवे पर कांवरियों का आवागमन होता है। इसके शोर गुल से उन्हें कुछ सुनाई नहीं पड़ा। चोर अंदर घुस गए और उन्होंने रात करीब 1:00 बजे से 2:00 बजे के बीच में चोरी की और उनके छोटे भाई की तरफ खिड़की तोड़कर नहर पार करते हुए कूरे बंडा गांव की तरफ भागने में सफल रहे।
मकान मालकिन मीना देवी ने दैनिक भास्कर को बताया चोरों ने संदूक के ताले तोड़कर 450000 की नकदी व बेटे के सन्दूक में रखे 60000 नकदी, कीमती साड़ियां ,सोने के झाले चांदी की बजनी पायल, कुंडल गले का हार आदि समान चोरी कर ले गए ।चोर नहर के पार कूरे बंडा रोड पर गहनों के डिबिया ,पर्स काट कर खेत में डाल दी ।जहां पर खरीदे गए सोने चांदी के जेवर के बिल पर्चियां भी मिली।
प्रमोद राठौर ने बताया की वह किराने की दुकान आसपास के बाजारों में लगता है और उसी से अपनी गुर्जर करता है। 15 दिन बाद किराने का सामान बरेली के व्यापारी के यहां से लाते हैं और जो भी पैसा बिक्री किया जाता है उसे पैसे को इकट्ठा कर लेते हैं और बाद में 15 दिन बरेली जाकर व्यापारी को दे देते हैं ।व्यापारी के उधर के पैसे से बह अपना दुकान का काम चलाते हैं।
मकान मालकिन मीनादेवी ने बताया कि रात 2:30 बजे नींद टूटने के बाद जब् मकान के नीचे उतरी तो उन्होंने मकान के ताले आदि टूटे देखे तो वह बेहोश होकर गिर पड़ी ।अंदर जाकर देखा तो सभी के ताले टूटे हुए थे और सन्दूकों में रखा गया सामान बिखरा हुआ पड़ा हुआ था। रात में ही उन्होंने डायल 112 पुलिस को सूचना दी ।पुलिस ने मौके पर आकर निरीक्षण किया और तहरीर लेकर चले गए।
पिछले सप्ताह शुक्रवार को भी इसी गांव के सर्वेश के यहां पीछे से मकान की दीवार काटकर चोरी हुई थी। जिसका अभी तक पुलिस पता नहीं लगा सकी। जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं ।इस महा क्षेत्र में चार बड़ी चोरियां हो चुकी है ।ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस कांवरियों की सुरक्षा में तैनात रहती है । चोरी की बढ़ती घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल हैं।
--Advertisement--