उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद के तहसील जलालाबाद आज बुधवार को लखनऊ से आयी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जलालाबाद तहसील में लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। जिस समय टीम पहुँची उस समय एसडीएम रवीन्द्र कुमार व तहसीलदार पैग़ाम हैदर तहसील में नहीं थे। कार्रवाई से तहसील कार्यालय में खलबली मच गई है। जलालाबाद के मुहल्ला खेड़ा निवासी विषम पाठक ने लेखपाल धनवीर यादव की शिकायत की थी। आरोप है लेखपाल 15 हजार रिश्वत की मांग कर रहा था। विषम पाठक ने आरोप लगाया कि गंगा एक्सप्रेस वे के लिए अधिग्रहीत जमीन के संबंध में रिपोर्ट लगाने के लिए लेखपाल 25 हजार की मांग कर रहे है।
बुधवार को विषम पाठक तहसील पहुंचे। उन्होंने लेखपाल को दस हजार रुपये की दिए। जैसे ही लेखपाल ने रुपये थामे, एंटी करप्शन टीम ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने लेखपाल को दबोच लिया। टीम लेखपाल को अपने साथ ले गई है।
एसडीएम रविंद्र कुमार ने वताया की लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किए जाने की सूचना मिली है। कार्रवाई के समय वह कार्यालय में नहीं थे।
--Advertisement--