शाहजहांपुर जनपद के जलालाबाद के बझेड़ा बाजार एवं रावतपुर नखासा बाजार में बकरीद को लेकर आज बकरों की खूब बिक्री हुई सैकड़ों की तादाद में पशु बाजार में बकरी पहुंचे और खरीदारों ने भी ऊंचे दामों पर बकरों की खरीदारी की कई किसान या पशुपालक अपने बकरों को सजा सजा कर भी लाए थे।
आप को बता दे बकरीद 29 जून को मनाई जाएगी। त्योहार पर कुर्बानी के लिए बकरों की मांग शुरू हो गई है। शहर से लेकर देहात तक लोग भारी-भरकम बकरों को तलाश रहे हैं। कस्बा काट के निकट रावतपुर के आज बुधवार को नखासा लगा था। भारी-भरकम बकरा 30 हजार रुपये का बिका है। इसे नगर शाहजहांपुर के रईस अहमद व्यापारी खरीदकर ले गया है।
लॉकडाउन के बाद आर्थिक रूप से कमजोर होने के बाद कांट क्षेत्र के बाशिंदों ने आय को दोगुना करने का नया तरीका निकाला। बकरीद पर बकरों की मांग और ऊंची कीमत को देखकर जलालाबाद की बझेड़ा व कांट की रावतपुर की बाजार से बड़े कान वाले बकरों को लाकर पालने लगे। पूरे साल खातिरदारी कर उनका पालन किया। बकरीद के त्योहार पर वही बकरे उन्हें मालामाल कर रहे हैं। त्योहार पर बड़े कान वाले बकरे ऊंचे दामों पर बिक रहे हैं। गांव के किसान कयूम अली ने अपने बकरे को 30 हजार रुपये में बेचा है। भारी-भरकम बकरे कोशाहजहां पुर का व्यापारी खरीदकर ले गया है। इसी तरह आसिफ , लईक, रहीम, फैयाज,गुड्डू ,फैजान ,बरकत अली आदि ने भी ऊंचे दामों पर बकरों की बिक्री की है।
--Advertisement--