img

Shahjahanpur News . तहसील मुख्यालय नगर पंचायत कलान में ब्लॉक, थाना, तहसील तथा अस्पताल परिसर को विद्युत सप्लाई करने वाला विद्युत ट्रांसफार्मर आए दिन फुंक जाता है।जिससे नगर वासियों में गहरा रोष व्याप्त है।

कलान नगर पंचायत में थाना ब्लॉक, तहसील, अस्पताल आदि को विद्युत सप्लाई करने वाला बीपी इलेक्ट्रॉनिक्स के पास स्टेट हाईवे पर रखा ट्रांसफार्मर आए दिन फुंक जाता है।जिससे अस्पताल में कोरोना टीकाकरण एंटी रैबीज इन्जक्शन आदि महत्वपूर्ण वैक्सीन का रखरखाव विद्युत अभाव के कारण नही हो पाता है।

बताते हैं उक्त ट्रांसफार्मर से थाने वाली गली,ब्लॉक वाली गली, बाबा धूमनाथ आश्रम वाली गली समेत आधे कस्बे को विद्युत सप्लाई दी जाती है।जिससे ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड होने के चलते ट्रांसफार्मर फुंक जाते हैं। जिस कारण नगरवासी इस भीषण गर्मी में बेचैन हो रहे हैं। पानी की भारी किल्लत है।

बताते हैं कि विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी इस संबंध में दिलचस्पी न लेकर लापरवाह बने हुए हैं। नगर निवासी रामचंद्र गुप्ता, महेश चंद्र गुप्ता, उमेश गुप्ता, राधाकृष्ण,  प्रमोद, नत्थूलाल, ब्रहमानंद, रामदास, भगवानदास आदि ने विभाग एवं जिला अधिकारी शाहजहांपुर उमेश प्रताप सिंह से हस्तक्षेप कर फुकें रखे ट्रांसफार्मर से अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर रखवाये जाने की मांग की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश को विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी नहीं मानते हैं। विद्युत विभाग से संबंधित समस्या हो तो जरूरत पड़ने पर अधिकारी एवं कर्मचारी सीयूजी फोन तक नहीं उठाते हैं। जहां एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री आदेश है कि जिला मुख्यालय 20 से 22 घंण्टा,तहसील मुख्यालय पर18 से 20 घण्टा, एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 16 से 18 घंटे बिजली दी जाए।लेकिन यहां तहसील मुख्यालय पर हवा हवाई साबित हो रहा है।

Mega Camp : मेगा कैंप में लगाए गए निःशुल्क एहति…

BTC : माइनर समर्पण के बीच, Hut 8 ने जुलाई में BTC ‘HODL रणनीति’ को बनाए रखा

--Advertisement--