शकुन शास्त्र में कहा गया है कि जीवन की कई घटनाएं किसी ना किसी शकुन-अपशकुन (Shakun Apshakun) की तरफ इशारा करती हैं । कई ऐसे कार्य होते हैं जिन्हें करना शुभ माना जाता है तो वहीं बहुत सी चीजें अपशगुन मानी जाती है। आभूषण को लेकर भी कई तरह के शकुन-अपशकुन (Shakun Apshakun) माने जाते हैं। जैसे कि हिन्दू धर्म में सोने खोने को अपशकुन माना जाता है। कहा जाता है कि ये किसी अनहोनी की तरफ इशारा करता है। आइए जानते हैं गहनों से जुड़े कुछ शकुन-अपशकुन के बारे में।
सोने का खोना
शास्त्रों में सोने को लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। कहा जाता है कि सोना खोना किसी विपत्ति के आने का संकेत देता है। कहते हैं कि अगर नाक में पहना हुआ सोना खो जाए तो इससे मान-सम्मान में कमी आने का संकेत माना जाता है। वहीं अगर सोने का बाजूबंद खो जाए तो यह भी आने वाली परेशानियों कि तरफ इशारा करता है। कहते हैं कि सोने की बाली खो जाए तो ये कोई बुरी खबर मिलने का संकेत देता है। सोने की माला खोने का मतलब है कि आर्थिक हानि होने वाली है। वहीं अगर सोने की अंगूठी खो जाये तो ये स्वास्थ्य खराब होने की तरफ इशारा करता है । (Shakun Apshakun)
चांदी की पायल-बिछिया
ज्योतिषी बताते हैं कि सोने का संबंध गुरू ग्रह से है और इसके खोने पर इस ग्रुह का अशुभ प्रभाव पड़ने लगता है। वहीं चांदी की पायल खोना भी अपशकुन के तौर पर देखा जाता है। ऐसा माना जाता है कि दाएं पांव की पायल खो जाए समाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचती है। वहीं बाएं पांव की पायल खोना यात्रा में किसी दुर्घटना का संकेत देता है। . बिछिया का खोना पति की सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता हैं ।(Shakun Apshakun)
Bride And Groom: शादी के मंडप में ही लड़ने लगे दूल्हा दुल्हन, यूजर बोले- ये क्या हो रहा है
Kartik Aaryan का कितना बड़ा फैन है ये युवा स्ट्रीट वेंडर, एक्टर ने वीडियो साझा कर खुद बताया
--Advertisement--