
नई दिल्ली॥ टीम इंडिया के अनुभवी ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने लोकेश राहुल के बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है। न्यूजीलैंड के विरूद्ध तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में राहुल ने 112 रन की शानदार पारी खेली थी।
धवन ने उनकी शतकीय पारी के बाद प्रशंसा करते हुए कहा कि 12वें नंबर पर भी लोकेश राहुल बल्लेबाजी करते हुए शतक बना सकते है। शिखर धवन ने तीसरे वनडे में राहुल द्वारा बनाए गए शतक पर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
धवन ने उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, बहुत अच्छा और शानदार शतक भाई, ऐसे ही मजबूती से खेलते रहो। जिस तरह से इस समय आप बल्लेबाजी कर रहे हैं, यदि आप 12वें नंबर पर भी बल्लेबाजी करने के लिए उतरे तो वहां भी शतक ठोक सकते है। आपको बता दें कि शिखर धवन कंधे की चोट के चलते फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे है। लेकिन साउथ अफ्रीका के विरूद्ध मार्च में होने वाली वनडे सीरीज से पहले उनकी पूरी तरह फिट होने की उम्मीद जताई जा रही है।
पढ़िए-सहवाग ने कहा- ये खिलाड़ी बस लंबी-लंबी बातें करता है लेकिन मैच में कुछ नहीं कर पाता!
--Advertisement--