शिवसेना ने किसानों को दिया समर्थन, दिल्ली पुलिस के लिए बोली ये बड़ी बात, कहा-चीन…

img
नई दिल्ली। गाजीपुर बॉर्डर पर डटे राकेश टिकैत से मिलने मंगलवार को शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राऊत और किसान आंदोलन को समर्थन दिया। शिवसेना के प्रवक्ता ने कहा कि हमने पहले दिन से ही कृषि कानूनों का विरोध किया है। बॉर्डर पर 8 लेयर में सुरक्षा व्यवस्था करने वाली दिल्ली पुलिस को चीन सीमा पर भेज दिया जाना चाहिए।
Sanjay Raut Ghazipur border

आंदोलन सड़क का है और सड़क पर ही रहेगा

शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि उन्हें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में भेजा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने किसान नेता राकेश टिकैत के लिये मेरे द्वारा संदेश भेजा है कि शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ खड़ी है। शिवसेना प्रमुख भी किसान नेता राकेश टिकैत से खुद बातचीत करेंगे। आंदोलन सड़क का है और सड़क पर ही रहेगा।

शिवसेना पूरी तरह से किसानों के साथ

गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों को कुचलने की कोशिश की गई, ऐसे में महाराष्ट्र के लोगों का कर्तव्य बनता है कि राकेश टिकैत के साथ खड़े हों। उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक का कर्तव्य है कि आंदोलन में पहुंचकर किसानों को समर्थन दें। किसान संगठनों द्वारा 6 फरवरी को तीन घंटे के लिए किये गये देशव्यापी चक्का जाम के ऐलान का भी शिवसेना पूरी तरह से समर्थन करती है।
Related News