शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा – हम बुरे ही ठीक हैं, जब अच्छे थे तो …..

img

महाराष्ट्र। सरकार बनाने को लेकर विवाद अभी तक चल ही रहा है, इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत भारतीय जनता पार्टी पर तंज भी कस रहे है. आपको बता दें कि गुरुवार को भी उन्होंने ट्वीट कर इशारों में ही सही लेकिन बीजेपी पर तंज कसने से पीछे नहीं रहे. संजय राउत ने लिखा, ‘हम बुरे ही ठीक हैं, जब अच्छे थे तब कौन-सा मेडल मिल गया था.’ संजय राउत लगातार अपने ट्विटर के जरिए सरकार गठन पर दावा कर रहे हैं और भाजपा पर निशाना साध रहे हैं.

दरअसल, महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनने और राष्ट्रपति शासन लगने के बाद से ही संजय राउत वक़्त-वक़्त पर कविताएं दोहे लिख कर भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते रहे हैं. वहीं बुधवार को संजय राउत ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी की कविता को ट्वीट किया था. और भाजपा पर निशाना साधा था. बीते कई दिनों से संजय राउत शायरी, कविता और दोहों के जरिए बीजेपी को घेरे हुए थे.

पीएम मोदी से मिलेंगे शरद पवार, महाराष्ट्र सहित इन मुद्दे पर हो सकती है बात

गौरतलब है कि शिवसेना के तरफ से बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कई गई थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गठन पर मंडरा रहे बादल आगामी दिनों में जल्द ही छंटने वाले हैं. राउत ने कहा कि वर्तमान में विभिन्न दलों- शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस- में आंतरिक प्रक्रियाएं चल रही हैं. दिसंबर के पहले सप्ताह में शिवसेना के मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार कार्यभार ग्रहण कर लेगी.

Related News