प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा मामले पर सिद्धू ने साधा निशाना, कही ऐसी बात कि मच गया हड़कंप

img

सुरक्षा कारणों से बीते कल को पीएम की फिरोजपुर रैली को कैंसिल करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसको लेकर जहां बीजेपी काफी आक्रामक नजर आई, वहीं पंजाब की कांग्रेस सरकार भी इसका जवाब देने से नहीं कतरा रही थी. नवजोत सिंह सिद्धू, जो कभी भाजपा में थे और इस वक्त पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, उन्होंने कहा है कि फिरोजपुर रैली में कुर्सियाँ खाली थीं। ध्यान भटकाने के लिए सुरक्षा का मामला उठाया जा रहा है।

Sidhu

जानें पूरा माजरा

बीते कल को बठिंडा हवाई अड्डे पर उतरने के बाद पीएम मोदी सड़क मार्ग से फिरोजपुर के लिए निकले। उनका काफिला बठिंडा-फिरोजपुर फोरलेन से होते हुए गुजरा। प्रातःकाल सात बजे से नौ बजे तक राजमार्ग पर कहीं कोई दिक्कत नहीं थी। मगर दोपहर 12 बजे के बाद अचानक हालात खाराब होते ही चले गए और किसान दलों के सदस्य व अराजक तत्व हाईवे तक पहुंचने में सफल हो गये थे।

आपको बता दें कि विरोध कर रहे कुछ अराजक तत्वों के चलते पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट तक पुल पर फंसा रहा। इसके चलते उन्हें बिना रैली किए ही वापस लौटना पड़ा। तो वहीं इस मामले को लेकर राजनीति तेज हो गयी है।

Related News