Up Kiran, Digital Desk: 48 साल की रजनी डुंडेले का घर इन दिनों खुशी से गुलजार था। बेटे की शादी की तारीख नजदीक आ रही थी। पूरा परिवार तैयारियों में जुटा था। विधवा रजनी अपने तीन बच्चों की अकेले जिम्मेदारी निभा रही थीं। लेकिन अचानक सब कुछ खत्म हो गया।
बुधवार को मिले दोनों शव
बैतूल जिले के बैवाड़ी गांव में बुधवार को दो लाशें मिलीं। एक 48 साल की रजनी और दूसरी 29 साल के मिथुन की। मंगलवार रात से दोनों लापता थे। पुलिस ने खोजबीन की तो यह दर्दनाक नजारा सामने आया। दोनों नगर पालिका में साथ काम करते थे। रजनी क्लर्क थीं और मिथुन जल आपूर्ति विभाग में कर्मचारी।
सुसाइड नोट ने खोला पूरा सच
रजनी के घर से मिले सुसाइड नोट ने सबको स्तब्ध कर दिया। उन्होंने साफ लिखा कि वह मिथुन को अपने बेटे की तरह चाहती थीं। लेकिन दफ्तर में कुछ लोग बार-बार उनके चरित्र पर कीचड़ उछालते थे। अफेयर का झूठा इल्ज़ाम लगाकर ताने मारते थे। ये बातें इतनी जहरीली थीं कि दोनों सह नहीं पाए। नोट में चार-पांच सहकर्मियों के नाम भी लिखे हैं। इन पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगा है।
अब विभाग और पुलिस हरकत में
मामला सामने आते ही नगर पालिका विभाग ने नामजद कर्मचारियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पुलिस भी सुसाइड नोट के आधार पर केस दर्ज करके छानबीन कर रही है। दोनों की मौत ने पूरे बैतूल को हिला कर रख दिया है। लोग पूछ रहे हैं कि आखिर दफ्तर में मजाक के नाम पर हद क्यों पार की जाती है।
_43618764_100x75.png)
_899047420_100x75.jpg)
_61298034_100x75.png)
_2070312618_100x75.jpg)
_1982306502_100x75.png)