
एक युवक का तीन हजार करोड़ का नुकसान उसकी मां द्वारा अनजाने में की गई सिर्फ गलती की वजह हो गया। शख्स ने अपनी पहचान छिपाते हुए अपने साथ हुई इस हुए इस वाकये को बताया। इस शख्स ने सोशल मीडिया साइट रेडिट पर अपनी बर्बादी की कहानी साझा की।
25 साल के इस शख्स ने सोशल साइट पर बताया कि उसकी मां की गलती के चलते उसका अच्छा खासा नुकसान हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, इस शख्स ने साल 2010 में 6 हजार रूपये में 10 हजार बिटकॉइन खरीदे थे। इन बिटकॉइंस की कीमत आज लगभग 3000 करोड़ रुपये बताई जा रही है। शख्स ने बताया कि उस दौरान वो कॉलेज में पढ़ाई करता था। कुछ समय बाद वो नौकरी करने चला गया और वो भूल गया कि उसने कभी बिटकॉइन खरीदे थे।
अब जब बीते कुछ समय से क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के बारे में हर जगह छाई हुए है तो उसे इसके बारे में पता चला। इसके बाद उसे ध्यान आया कि साल 2009 में उसने भी 10 हजार बिटकॉइन खरीदे थे। जैसे ही उसे ये सब याद आया वह वो आनन-फानन में अपने घर पहुंचा और अपना पुराना लैपटॉप खोजने लगा। जब उसे लैपटॉप नहीं मिला तो उसने अपनी मां से पूछा। इस पर मां ने जो जवाब दिया उसे सुन कर उसके होश उड़ गए। उसकी मां ने उसे बताया कि उन्होंने लैपटॉप को कबाड़ में फेंक दिया है।
बता दें, आज की डेट में 10 हजार बिटकॉइन की कीमत 3000 करोड़ रुपये हैं। शख्स का कहना है कि इस पूरे मामले के बाद वो पूरी तरह डिप्रेशन में चला गया था। अब वो डिप्रेशन से बाहर हैं लेकिन उन्हें इस बात का अफसोस होता है कि उसके हाथ से इतनी बड़ी रकम निकल गई। बता दें कि बिटकॉइन करेंसी की शुरुआत 2009 में हुए थी।
--Advertisement--