कोरोनाकाल में भारत स्काऊट गाइड का रहा, विशेष योगदान, डॉ. यादव…

img
उज्जैन, 13 सितम्बर, यूपी किरण। उज्जैन में रविवार को फ्रीगंज टॉवर चौक के पास स्थित स्काऊट गाइड कार्यालय में भारत स्काऊट एवं गाइड जिला संघ उज्जैन की कार्यकारिणी की हुई, जिसमें प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री और जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव, उज्जैन उत्तर विधायक और भारत स्काऊट गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त पारस जैन, जिला शिक्षा अधिकारी रमा नाहटे एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।
                           
बता दें बैठक के पूर्व प्रार्थना और दीप प्रज्वलन किया गया। स्काऊट गाइड के जिला सदस्यों द्वारा अतिथियों को माला भेंट की गई। मंत्री डॉ. यादव ने पारस जैन का साफा बांधकर और शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा स्काऊट गाइड के वरिष्ठ सदस्यों का शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।
मंत्री डॉ.यादव ने बैठक में कहा कि कोरोनाकाल के दौरान स्काऊट गाइड का विशेष योगदान रहा है। स्काऊट गाइड की महिला सदस्यों द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान मास्क बनाकर वितरण किया गया। पूरे देश में उज्जैन की भारत स्काऊट गाइड इकाई का उनके योगदान के कारण नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है।
यह सभी उज्जैनवासियों के लिये गौरव की बात है। कोरोना संक्रमण से लड़ाई के दौरान स्काऊट गाइड की जिला इकाई की भूमिका और बढ़ी है। आने वाले समय में भी स्काऊट गाइड की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी। स्काऊट गाइड के सदस्यों द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रति आमजन में जागरूकता लाने का कार्य किया जायेगा। मंत्री डॉ. यादव ने विधायक निधि से स्काऊट गाइड कार्यालय के विकास हेतु 40 हजार रुपये की राशि दिये जाने की घोषणा की।

 

Related News