img

एक खबर आ रही रही है जो पुतिन को चिंता में डालने वाली है। पुतिन के साथी वेगनर ग्रुप ने जो किया है उससे तो यही लगता है कि कहीं न कहीं अब तख्तापलट की सुगबुगाहट तेज होने लगी है। पुतिन के खिलाफ कमजोर वर्ग की आशंका और इसीलिए मॉस्को के अंदर टैंकों की तैनाती कर दी गई है। पुतिन के खिलाफ वेगनर ग्रुप ने विद्रोह कर दिया।

रूस के राष्ट्रपति पुतिन के लिए क्योंकि लगातार हालात वहां पर ऐसे बने हुए हैं जिसको लेकर चिंता जाहिर की जा रही है और बगावत के सुर जो है वह तेज होते नजर आ रहे हैं। हालांकि सुरक्षा घेरा यहां पर बहुत ज्यादा कड़ा कर दिया गया है। मॉस्को में टैंक की तैनाती गई है।

वास्तव में सेना और वेगनर के बीच में जंग की भी खबरें सामने आ रही हैं। कहा यह भी जा रहा कि रोस्तोव जो रशिया का इलाका है, यहां पर वेगनर ग्रुप ने कब्जा कर लिया है और यह बहुत चिंता बढ़ाने वाली खबरें हैं तो मॉस्को के अंदर यह तैनाती बहुत ज्यादा है और यह तैनाती सेना की यह बताती है कि जो रशियन प्रेजिडेंट व्लादिमीर पुतिन हैं, उनको कितना बड़ा खतरा है।

सबसे अहम बात तो यह है कि पुतिन के भरोसेमंद रहे हैं वेगनर ग्रुप, जिन्होंने यूक्रेन के जंग में भी कई जगहों पर साथ दिया है पुतिन का। लेकिन उन्हीं के खिलाफ यह विद्रोह और इससे जुड़ी है।

--Advertisement--