इस राज्य की सरकार ने किसानों को लेकर किया सबसे बड़ा ऐलान, किसानों को अपने साथ॰॰॰

img

नई दिल्ली॥ हरियाणा सरकार ने किसानों को लेकर बड़ा कदम उठाया है। सोमवार से प्रदेश से बाहर के किसानों के लिए धान की खरीद को लेकर ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर पन्जीकरण खोल दिया है। ये फैसला प्रदेश की सभी मंडियों के आढ़तियों और प्रदेश से बाहर के किसानों की मांग के चलते लिया गया है।

Farmer

उन्होंने बताया कि ऐसा करने से धान की खरीद सीजन के दौरान दूसरे प्रदेशों के किसानों को अपनी फसल बेचने में मदद मिलेगी। धान खरीदते वक्त लाए जाने वाले सभी अहम दस्तावेजों के बारे में सूचना देते हुए हरियाणा सरकार ने कहा कि ‘किसानों को अपने साथ इस आशय के दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां लानी चाहिए कि उन्होंने मालिक या किराएदार के तौर पर अपने खेतों में धान की फसल बोई है। इससे व्यापारियों द्वारा की जाने वाली मुनाफाखोरी में कमी आएगी।

5 अक्टूबर को हरियाणा की मंडियों में 8,34,721.26 क्विन्टल धान पहुंची, जिसमें से 43,794।44 क्विन्टल की खरीद की गई। 56,372।23 क्विन्टल बाजरा पहुंचा जिसमें से 4309.2 क्विन्टल की खरीद की गई।’

मुख्यमंत्री ने किसानों को लेकर दिया बयान

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि ‘पड़ोसी प्रदेशों की फसल खरीदने पर हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन फिलहाल पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को प्राथमिकता मिलेगी। वहीं कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि वह किसानों को भड़काने का काम कर रही है। सीएम ने कहा कांग्रेस का कृषि और किसानों से कोई सरोकार नहीं है।’

 

Related News