जानें किसे कहां मिली तैनाती, राज्य सरकार ने 32 RAS अफसरों के किए तबादले

img

जयपुर॥ प्रदेश की गहलोत सरकार ने बीती रात 32 RAS अफसरों के तबादले कर दिए। सरकार की ओर यह RAS की तीन दिन में यह दूसरी सूची है। इससे पहले 183 RAS अफसरों के तबादले किए गए थे।

transferred in MP

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक राजीव जैन को संयुक्त शासन सचिव सामान्य प्रशासन विभाग जयपुर, अर्जुन चौधरी को सचिव राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल जयपुर, अनिल कुमार अग्रवाल को अतिरिक्त आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात एवं पदेन निदेशक उपभोक्ता मामलात जयपुर, टीकम चंद बोहरा को अतिरिक्त आयुक्त भू प्रबंध कम प्राचार्य भू प्रबंधन प्रशिक्षण स्कूल जयपुर, राजेंद्र सिंह को अतिरिक्त निदेशक इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर, कमल राम मीणा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर अलवर द्वितीय और मूलचंद को सचिव खादी बोर्ड जयपुर भेजा गया है।

वहीं, उम्मेद सिंह को शासन उप सचिव कार्मिक विभाग जयपुर, राजेश कुमार चौहान को संयुक्त शासन सचिव तकनीकी शिक्षा विभाग जयपुर, आशु चौधरी को महाप्रबंधक प्रशासन राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड जयपुर, बीरबल सिंह शेखावत को एडीएम दूदू जयपुर, ओमप्रकाश विश्नोई को अतिरिक्त निदेशक प्रशासन एचसीएम रीपा जोधपुर, मंजू को शासन उप सचिव शिक्षा विभाग जयपुर, राकेश कुमार गुप्ता को उपायुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात विभाग जयपुर और सोहन राम चौधरी को उपायुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज लगाया गया है।

इसी तरह, संजीव कुमार पांडे को अतिरिक्त निदेशक स्थानीय निकाय विभाग जयपुर, संजय कुमार माथुर को शासन उप सचिव शिक्षा विभाग जयपुर, विशाल दवे को जिला आबकारी अधिकारी अजमेर, अरविंद कुमार को राजस्व अपील अधिकारी बाड़मेर, भगवत सिंह राठौड़ को अतिरिक्त महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक सतर्कता अजमेर, संजय शर्मा को संयुक्त शासन सचिव उच्च शिक्षा विभाग जयपुर, दीपेंद्र सिंह को उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक बांसवाड़ा वृत्त, डॉक्टर राष्ट्रदीप यादव को जिला रसद अधिकारी प्रथम जयपुर, अशोक कुमार सांखला को भू प्रबंधन अधिकारी अलवर लगाया गया है।

इसी तरह मोहन सिंह को उप निदेशक प्रशिक्षण समेकित बाल विकास सेवाएं जयपुर, अजय कुमार आर्य को उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक अलवर वृत द्वितीय, बालकृष्ण तिवारी को सहायक कलेक्टर मुख्यालय कोटा, जगत राजेश्वर को उपायुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर, निशा सहारण को उपखंड अधिकारी आमेट राजसमंद, मोहम्मद ताहिर को उप सचिव नगर विकास न्यास कोटा प्रथम, दादूराम को उपखंड अधिकारी भनियाना जैसलमेर और विनीत कुमार सुखाडिय़ा को सहायक कलेक्टर बूंदी लगाया गया है।

 

Related News