img

यूपी के शाहजहांपुर जिले के हरदोई मुरादाबाद रेलवे लाइन के बीच कर्मचारी जिस रेल लाइन पर ब्लॉक लेकर काम कर रहे थे उसी पर मालगाड़ी आ जाने के चलते कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई मामले में स्टेशन मास्टर को निलंबित कर दिया गया हैl

station master

वरिष्ठ प्रवर मंडल परिचालन अधिकारी नवीन झा ने शुक्रवार को मुरादाबाद से फोन पर संवाददाता को बताया कि रोजा में बुधवार को ब्लॉक लेकर स्टेशन की एक नंबर लाइन पर काम चल रहा था इसी बीच  रोजा साइडिंग से कोयला उतार कर एक मालगाड़ी उसी पटरी पर आ गईl

उन्होंने बताया कि चुकि  लाइन पर काम चल रहा था और यह काम ब्लॉक लेकर किया जा रहा था ऐसे में मालगाड़ी आने से कर्मचारी इधर उधर भाग खड़े हुए इसके बाद जब घटना की जानकारी उनके संज्ञान में आई तो अधिकारियों को जांच के लिए भेजा गयाl नवीन झा ने बताया कि मामले में प्रथम दृष्टया लापरवाही के चलते रोजा के स्टेशन मास्टर इश्तियाक अहमद को  निलंबित कर दिया गया हैl

वही नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के सचिव नरेंद्र त्यागी ने बताया कि बिना जांच के स्टेशन मास्टर को निलंबित करना उचित नहीं है और डेड लाइन पर काम चल रहा था और उसी लाइन का ब्लॉक लिया गया था।

रोजगार क्षेत्र में इससे पूर्व भी कई बार लापरवाही की घटनाएं हो चुकी थी ।इसमें स्टेशन मास्टर दोषी पाए गए थे परंतु हर बार तो कुछ ना कुछ समझा बुझा कर बच जाते थे परंतु इसबार निलंबित कर दिया गया है l – रामनिवास शर्मा

--Advertisement--