img

पेट स्वस्थ रहता है बीमारियां भी कम पकड़ती है। वहीं पेट में जरा भी दिक्कत लाइफस्टाइल खराब कर देती है। आजकल बहुत से लोगों को पेट से जुड़ी प्रॉब्लम्स जैसे-पेट में दर्द, ऐंठन, अपच, और कब्ज होती रहती है। क्या आपको पेट से जुड़ी गंभीर बीमारियों के बारे में पता है जो लोगों की मेन परेशानी की वजह है। आज हम आपको पेट से जुड़ी कुछ गंभीर समस्याओं के बारे में बताएंगे जिन्हे गलती से भी नजरंदाज नहीं करना चाहिए।

गैस्ट्रोपेरिसिस

गैस्ट्रोपेरिसिस की बीमारी होने पर पेट बहुत जल्दी-जल्दी खाली हो जाता है। इस बीमारी में खाना खाने के बाद उलटी आना, भूख न लगना आदि इसके लक्षण होते हैं।इस बीमारी में थोड़ा सा ही खाने पर पेट भरा हुआ भी महसूस होने लगता है और पेट में दर्द भी हो सकता है। अगर आपको इनमें से भी कोई लक्षण नजर आएं तो इसे नजरअंदाज न करें और तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें।

पेट का अल्सर

जिस तरह से मुंह में छाले पड़ते हैं, उसी तरह से कई बार पेट के अंदर भी छाले पड़ जाते हैं। पेट में होने वाले छालों को पेप्टिक अल्सर कहते हैं। पेट में दर्द होना, पेट में जलन, पेप्टिक अल्सर के लक्षण होते हैं। ये बीमारी खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी डाइट की वजह से होती है। पेट में पेप्टिक अल्सर होने पर भूख में कमी, सीने में दर्द, जलन, सूजन और सांस लेने में परेशानी होती है।

पेट का कैंसर

कैंसर एक गंभीर बीमारी है जो जान लेकर ही छोड़ती है इसलिए इसे बिलकुल भी नजरदांज नहीं करना चाहिए। यह कैंसर आमतौर पर पुरुषों में ही देखने को मिलता है। पेट में कैंसर होने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे कि धूम्रपान करना, शराब का अधिक सेवन, अनुवांशिक। इस बीमारी में वजन घटना, भूख में कमी, मतली, उल्टी आना आदि की समस्या होती है। इसकी वजह से पेट में दर्द होने की शिकायत रहती है।

--Advertisement--