img

मध्यप्रदेश स्थित धार जिले के बाग के पास पार्लियामेंट डायनासोर फॉसिल नेशनल पार्क स्थित है। यह आपको बता दे कि नर्मदा नदी से 10 से 20 किलोमीटर के एरियल डिस्टेंस पर यह जगह है।

यहां पर डायनासोर की हैचरी है। यहां पर टाइटन नामक शाकाहारी डायनासोर होते थे। उनकी लंबी पूंछ होती थी, लंबी गर्दन होती थी। यहां पर एक बार नहीं कई बार अंडे देने के लिए डायनासोर इस स्थान पर आया करते थे। यहां पर एक विशेष प्रकार की चट्टान होती है जो कि लगभग साढ़े 6 करोड़ वर्ष पुरानी है। यहां पर इन चट्टानों में अंडे के घोसलों के प्रिजर्वेशन हमें देखने को मिलते हैं।

आपको बता दें कि लगभग 20 से 25 वर्ष पूर्व डायनासोर के जीवाश्म की खोज यहां पर की गई थी। यहां पर ग्रामीणों को बारिश के दौरान खेतों में गोलाकार पत्थर मिले थे। 

ग्रामीणों के द्वारा इन पत्थर रूपी अंडों को कुलदेवता के रूप में बरसों से पूजा जाता रहा है। ग्रामीण इन पर देवता स्वरूप आकृतियां बनाकर इन पत्थर रूपी देवता को बरसों से पूजा करते चले आ रहे हैं। जीवाश्म वैज्ञानिक इस क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने इन पत्थर रूपी देवता अंडों की जांच की तो पाया कि यह कोई कुलदेवता नहीं है बल्कि डायनासोर के अंडों के जीवाश्म है। 
 

--Advertisement--