भारत नेपाल के सीमावर्ती  क्षेत्रों में  रोको- टोको अभियान जारी, जाने क्या है पूरा मामला

img

मधुबनी, 15 सितम्बर, यूपी किरण सन्निकट विधानसभा चुनाव को लेकर  भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में पूरी मुस्तैदी बरतने का निर्देश दिया गया है। मंगलवार को वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर सीमावर्ती  क्षेत्रों में  रोको- टोको अभियान चलाने को बताया गया है। सीमावर्ती क्षेत्र के बार्डर के इस पार नेपाल से सटे इलाकों में संदिग्ध आचरण के लोगों को मुस्तैदी से पूछताछ करने की निर्देश दिया गया है। भारत नेपाल सीमा के इर्द-गिर्द घूमने वाले लोगों को रोको – टोको अभियान के तहत भरपूर पूछताछ करने तथा उनकी इतिवृत्त खंगालने को बताया गया है।

नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के इलाकों में इस अभियान में सघन पूछताछ के लिए पुलिस पदाधिकारियों को पूर्ण  गति देने को बताया गया है। पुलिस कप्तान डा सत्य प्रकाश ने मंगलवार को यह अधिसूचना जारी की है ।आरक्षी अधीक्षक ने बताया की निकट विधानसभा चुनाव के कारण वांछित अपराधियों व संदिग्ध आचरण के लोगों पर पूरी निगरानी रखने के साथ-साथ उनकी क्रियाकलाप को सूचीबद्ध करना है।खासकर जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों के थाना हरलाखी ,बासोपट्टी ,लौकही, लौकहा  अंधरामठ जयनगर ,बेनीपट्टी ,खिरहर,मधवापुर, साहरघाट आदि थाना क्षेत्रों में भारत नेपाल सीमा के समीप घूमने वाले प्रत्येक लोगों को उसकी आधार कार्ड का खोजबीन करना है। साथ ही सीमा क्षेत्र में किस कारण से घूम रहे हैं। इसको भी रोको- टोको अभियान के तहत खंगालना है।

सीमावर्ती इलाके सहित सभी धाना क्षेत्रों में डीएल, इंश्योरेंस, आनर बुक की जांच के साथ ही सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।  वाहनों के साथ यात्रा करनै वालों से भी पूछताछ करना है। साथ ही मास्क पहनने की नसीहत देना है ।यहां पर नेपाल के भीतर क्षेत्र से इंडिया में कोई प्रवेश नहीं करेंगे। ।इसके लिए पूरी मुस्तैदी बरतने की निर्देश पुलिस कप्तान ने सीमावर्ती क्षेत्रों के थानाध्यक्षों को दिया है।इसी अभियान के तहत सोमवार की रात में मधवापुर थाना से एसडीओपी बेनीपट्टी ने औचक निरीक्षण शुरू किया है।

Related News