Subrata Roy को मिला बड़ा झटका, पटना हाई कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वॉरंट, जानें वजह

img

सहारा इंडिया के मुखिया सुब्रत रॉय संकट में नजर आ रहे हैं. दरअसल, शुक्रवार को पटना हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. गुरुवार को सुनवाई के दौरान जस्टिस संदीप कुमार ने निवेशकों का पैसा वापस नहीं करने को लेकर कोर्ट में अंतरिम अर्जी खारिज कर दी.

Subrata Roy
आपको बता दें कि उन्हें आज सुबह साढ़े दस बजे कोर्ट में पेश होने को कहा गया। साथ ही कोर्ट ने पहले ही साफ कर दिया था कि अगर वह नहीं आया तो उसकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया जाएगा, लेकिन आज भी वह नहीं पहुंचा. अब मामले की फिर से सुनवाई 16 मई को होगी।

गौरतलब है  कि सहारा कंपनी ने कई योजनाओं में निवेश के नाम पर हजारों उपभोक्ताओं से पैसा जमा कराया था। लेकिन अवधि समाप्त होने के बाद भी पैसा वापस नहीं किया गया। इस मामले में 2000 से ज्यादा लोगों ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.

Related News