img

वैसे तो विज्ञान कहता है कि सूरज की किरणों में भरपूर मात्रा में विटामिन डी पाया जाता है लेकिन जब सूरज की किरणें तेज होती हैं तो ये नुकसानदायक (Sunlite Side Effects) भी होती हैं। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला आधे घंटे के लिए समुद्र के बीच पर सो गई। उस दौरान उसने सनक्रीम इसलिए नहीं लगाई ताकि वह सही से आनंद ले सके लेकिन उसकी यही गलती उस पर भारी पड़ गई और उसका चेहरा पूरी तरह से बर्बाद हो गया।

एक रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना बुल्गारिया स्थित एक बीच की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्रिटेन की रहने वाली सिरिन मुराद नाम की एक ब्यूटीशियन छुट्टियां बिताने बीच पर पहुंची हुई थीं। सिरिन ने सोचा क्यों न सूरज की चमकदार और तेज किरणों के बीच अपनी स्किन को टैन कर लिया जाए। यही सोचकर वे बिना कोई कवरकरीम या सनक्रीम लगा ही वहां पर लेट गईं। (Sunlite Side Effects)

रिपोर्ट के मुताबिक जब वह आधे घंटे बाद उठीं तो उनको माथे पर थोड़ा जलन महसूस हुई। इसके बाद उन्होंने आईने में अपना माथा देखा
तो वह लाल हो गया था। महज 21 डिग्री सेल्सियस तापमान में बिना सनस्क्रीम लगाए बीच पर धूप में लेटना उनको भारी पड़ गया  (Sunlite Side Effects) और कुछ समय और बीतने पर उनको माथे पर दर्द भी महसूस हुआ। इसके अगले दिन सुबह उन्होंने जब अपने माथे को देखा तो वह हैरान रह गईं।

दरअसल सुबह तक उनका माथा प्लास्टिक की तरह सिकुड़ गया था। उनका चेहरा ना सिर्फ जला हुआ लग रहा था बल्कि उसमें तेज दर्द भी हो रहा था। ब्यूटीशियन होते हुए भी वे ये न ही समझ पा रही थी कि आखिर उनको क्या हो गया। उन्होंने तत्काल डॉक्टरों से संपर्क किया और ट्रीटमेंट शुरू किया। (Sunlite Side Effects) उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें उनका सिकुड़ा हुआ माथा दिखाई दे रहा है।

Surprising Fact : इस शहर में 60 सालों से ज़मीन के नीचे सुलग रही है आग, कभी हुआ करता था काफी व्यस्त

Lotus Valley: MP में लोटस वैली नहीं देखी तो कुछ नहीं देखा, विदेशी पर्यटकों को भी करती है आकर्षित

--Advertisement--