पुलिस अधीक्षक ने चौकीदारों को कंबल वितरित किया
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने सोमवार को पनियरा थाने में चौकीदारों को कंबल वितरित किया। एसपी ने कहा कि चौकीदार पूरे सिस्टम के अभिन्न अंग हैं।
अमित श्रीवास्तव
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने सोमवार को पनियरा थाने में चौकीदारों को कंबल वितरित किया। एसपी ने कहा कि चौकीदार पूरे सिस्टम के अभिन्न अंग हैं। अपराध हो या कोई सामाजिक कार्य, सभी में चौकीदार की आवश्यकता होती है। अपने दायित्वों का निवर्हन करते हुए प्रशासन की मदद करते हैं। पंचायत चुनाव में चौकीदारों का अहम भूमिका निभानी होगी। अपने क्षेत्र की छोटी से छोटी घटना की जानकारी अपने हल्का प्रभारी व बीट आरक्षी या थाने पर तुरंत दें।
अपना वोट बेकार ना करे
किसी के बहकावे में आकर आप अपना वोट बेकार ना करे। एसपी ने चौकीदारों से उनकी समस्या के बारे में पूछा। इस दौरान मौजूद रहे पनियरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय, मुजूरी चौकी इंचार्ज स्वतंत्र कुमार सिंह, अभय कुमार, ओम प्रकाश कर्मचंदानी, विनीत कर्मचंदानी व अन्य लोग।