img

दुनिया में बहुत सी ऐसी जगह हैं जिनके बारे में जानकर हैरानी (Surprising Fact) होती है। इन्हीं हैरान कर देने वाली चीजों की वजह से ऐसे इलाके धीरे-धीरे बाकी दुनिया से कट जाते हैं। हालांकि इसकी वजह कोई प्राकृतिक आपदा, वायरस या कैमिकल से हुई ताबाही या फिर कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। आज हम आपको ऐसे ही एक शहर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां ज़मीन के नीचे सालों से आग सुलग रही है।

जी हां अमेरिका में स्थित Centralia नाम के इस शहर की जमीन कि नीचे बीते 61 साल से आग धधक रही है। लगातार सुलगती धरती की वजह से अब ये जगह लोगों से कट गई है। अब न तो यहां ट्रैफिक है और न ही कोई यहां आता-जाता है। एक रिपोर्ट कि मुताबिक ये जगह अमेरिका के पेंसिलवेनिया में स्थित है। बताया जाता है कि एक समय था जब ये शहर काफी व्यस्त रहता था। रिपोर्ट में बताया गया है कि सेंट्रालिया नाम की ये जगह एक वक्त में माइनिंग टाउन हुआ करती थी और काफी व्यस्त रहती थी। यहां हमेशा भीड़ भाड़ रहती थी। हालांकि मई, 1962 में यहां काम पूरी तरह से बंद हो गए और लोगों का आना-जाना भी एकदम कम हो गया। (Surprising Fact)

बताया जाता है कि यहां मौजूद कोयले की खदानों में लगी आग धीरे-धीरे जमीन कि अंदर की तरफ बढ़ती रही। हैरानी की बात ये है कि इस बात को 60 साल बीत चुके हैं लेकिन आग भी ज़मीन के नीचे खदानों में आग सुलग रही है और इससे हमेशा धुआं निकलता रहता है। रिपोर्ट में ये भी जिक्र किया गया है कि ऐसा नहीं है कि ये जगह अचानक ही खाली हो गई थी। यहां से दशकों तक लोग धीरे-धीरे करके शिफ्ट होते रहे और साल 2020 आते-आते एकदम से खाली हो गई (Surprising Fact)

अब बन गया है भूतिया शहर

रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 1980 तक यहां से 1000 लोग गए थे और 2020 में बचे आखिरी 4 लोग भी चले गए। अख्ते हैं कि साल 1980 में यहां 2700 लोगों का परिवार रहा करता था। स्थानीय लोगों और प्रशासन द्वारा कई बार आग बुझाने का भी प्रयास किया गया लेकिन हानिकारक गैसों का रिसाव होने की वजह से सफलता नहीं मिल सकी। रिपोर्ट कि मुताबिक जो धुआं यहां से निकला, उसे टेस्ट करने पर पता चला कि इसमें कार्बन मोनोक्साइड का खतरनाक स्तर मौजूद है। (Surprising Fact)

Lotus Valley: MP में लोटस वैली नहीं देखी तो कुछ नहीं देखा, विदेशी पर्यटकों को भी करती है आकर्षित

Mystery: समुद्र में मिला रहस्यमयी कीड़ा, मगरमच्छों तक का कर लेता है शिकार

--Advertisement--