जैसे जैसे चुनाव नजदीक आता है , तमाम तरह के सर्वे आने शुरू हो जाते हैं। हालाँकि ये सर्वे कितने सच साबित होते हैं ये तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चल पाता है लेकिन ऐसे सर्वे कभी कभी कुछ हद तक चुनाव परिणामों को प्रभावित करने में सफल भी हो जाते हैं। चुनाव पूर्व होने वाले ऐसे सर्वे यदा-कदा ही सही तस्वीर दिखा पाने में सक्षम हो पाते हैं। ऐसे में ही एक सर्वे राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर आया है।
सर्वे में कहा जा रहा कि मुख्यमंत्री गहलोत सत्ता में वापसी की गारंटी पर गारंटी दे रहे हैं और अपनी योजनाओं और काम के दम पर गहलोत चौथी बार राजस्थान का सीएम बनने की फुल तैयारी में है। किंतु लगता है सीएम की तैयारी को झटका लग सकता है।सर्वे के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस बहुमत में नजर नहीं आ रही।
हालांकि सर्वे में भारतीय जनता पार्टी के लिए भी मुश्किलें कम नहीं है। तो सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या राजस्थान में तीसरा मोर्चा मजबूत हो रहा है और अब जब हनुमान बेनीवाल चंद्रशेखर को राजस्थान ले आए हैं। उधर केजरीवाल भी इस बार राजस्थान पर पूरी नजर गड़ाए बैठे हैं।
तो आप सोच सकते हैं राजस्थान के सियासी अखाड़े में इस बार कितना गदर मचने वाला है। किंतु हर कोई यही जानना चाहता है कि अखाड़े का पहलवान बनेगा कौन? और राजस्थान में इस बार किसकी सरकार बनेगी, कांग्रेस, बीजेपी या कोई और?
इंडिया टीवी सीएनएक्स ओपिनियन पोल के अनुसार बीजेपी को 200 में से 125 सीटें मिल रही हैं। वहीं कांग्रेस 72 सीटों पर सिमट सकती है। वहीं अन्य के खाते में तीन सीटें जा सकती हैं। सर्वे नंबर दो एबीपी सी वोटर सर्वे बता दें कि एबीपी सी वोटर ने भी अपने सर्वे में बीजेपी को ही आगे बताया है। इस सर्वे में जहां बीजेपी को 109 से 119 सीटें मिलने का दावा है तो कांग्रेस 78 से 88 सीटें जीत सकती है।
--Advertisement--