बीवी पर हुआ शक लेकिन यकीन नहीं हो रहा था, चुपचाप बेटे का करा दिया DNA तो उड़ गए होश

img

उत्तर प्रदेश ॥ आगरा जिले में मियां-बीवी की अनबन का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक डॉक्टर का DNA उसके पांच साल के बेटे से नहीं मिला तो वाइफ से तलाक लेने के लिए अदालत में अर्जी दे दी। वाइफ एक बैंक में अफसर है।

वाइफ ने रिपोर्ट को अनुचित बताकर एसएसपी से शिकायत की तो मामला परामर्श केंद्र भेज दिया गया। यहां दोनों को सुना गया लेकिन केस पहले से कोर्ट में होने के कारण दोनों को वहीं भेज दिया गया। 6 वर्ष पहले विवाह करने वाले दम्पती अब अलग-अलग रह रहे हैं। परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर ने बताया कि ये मामला यहां कुछ वक्त पहले आया था। डॉक्टर और पत्नी के बीच बहुत अनबन हुई।

डॉक्टर खुलकर यह नहीं कह पा रहे थे कि उन्हें वाइफ के किसी और के साथ संबंध होने का शक है। इसलिए डॉक्टर ने जांच कराने के बहाने बेटे के रक्त का नमूना लिया। इसे लैब भेजकर DNA सैंपल तैयार कराया। इसके बाद अपना DNA सैंपल भी मिलान के लिए भेज दिया। लैब से DNA मिलान न होने की रिपोर्ट आई। चिकित्सक ने इसी को आधार बनाकर पत्नी से रिश्ता खत्म करने के लिए अदालत में तलाक की अर्जी दे दी। परामर्श केंद्र में जब इसकी जानकारी हुई तो यहां फाइल बंद कर दी गई है।

पढ़िए-अंधेरी रात में पत्नी के आगे था बॉयफ्रेंड, अचानक पीछे से आकर पति हो गया शुरु॰॰॰

Related News