img

सोते समय हर कोई सपना देखता है। कुछ सपने बेहद अच्छा फील करते हैं तो कुछ डरावने होते हैं। स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) में कहा गया है नींद ने दिखने वाले सपने भविष्य में होने वाली घटनाओं की तरफ इशारा करते हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में अगर देवी देवता या उनसे जुड़ी कोई चीज दिखाई देते तो यह बहुत ही शुभ होता है। जैसे कि अगर सपने में शिवलिंग दिखाई दे तो इसका मतलब है कि अब आपकी सभी समस्याओं का अंत होने वाला है। शिवलिंग का सपना ज्यादातर शिव भक्तों को ही आता है। आज हम आपको बतायेंगे सपने में शिवलिंग दिखना किस बात की तरफ इशारा करता है।

सपने में शिवलिंग

स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) में बताया गया है कि शिवलिंग का सपना देखने का मतलब है कि आपको अपने काम में सफलता मिलने वाली है। अब जल्द ही आपकी सारी परेशानियों का अंत होने वाला है। आपके जीवन में कुछ बहुत शुभ होने वाला है। ज्योतिषी कहते है कि जिन लोगों को सपने में शिवलिंग के दर्शन होते हैं वो लोग बहुत ही भाग्यशाली होते हैं।

पुर्वजन्म से संबंध

ज्योतिषी कहते हैं कि सपने में शिवलिंग दिखने का संबंध पुर्वजन्म से भी होता है। शिवलिंग दिखने का मतलब है कि आपने अपने पूर्व जन्म के कर्मों के अनुसार सुख-दुख पा लिया है और अब आपकी सारी समस्याएं खत्म होने वाली है। शिवलिंग का दिखने का अर्थ है कि अब आपकी उन्नति का समय जल्द ही शुरू होने वाला है। (Swapna Shastra)

Gemology: सभी समस्याओं से मुक्ति दिलाता है जमुनिया रत्न, जानें कौन-कौन कर सकता है धारण

Astrology: सदियों बाद कल बन रहा बेहद शुभ संयोग, खरीदारी का है महामुहू्र्त

--Advertisement--