लोकसभा कैंडिडेट की हार-जीत पर लगी दो लाख की शर्त, स्टांप पेपर पर करवा लिया एग्रीमेंट

img

2024 इलेक्शन का सिलसला चल रहा है और ऐसे में हर मोहल्ले में बस इसी की चर्चा है. अलग-अलग पार्टियों के समर्थक अपने नेताओं के इलेक्शन जीतने का दावा करते हैं और कई मर्तबा तो समर्थक इस पर जुबानी शर्त तक लगा लेते हैं. किंतु, यूपी में नेताओं की जीत हारकर को लेकर दो अधिवक्ताओं के मध्य ऐसी शर्त लगी है जिसका एग्रीमेंट भी कराया गया है।

दरअसल बदायूं में भारतीय जनता पार्टी एवं सपा कैंडिडेट की हार जीत को लेकर दो अधिवक्ताओं में बहस छिड़ गई और अपने-अपने नेताओं की हार-जीत को लेकर उन्होंने दो-दो लाख रुपए की शर्त लगा ली. इस शर्त को लेकर दोनों वकीलों ने 10 रुपए के स्टांप पेपर पर रिटेन एग्रीमेंट भी किया है जिसमें दो अन्य अधिवक्ताओं को गवाह भी बनाया गया है. अब शर्त लगाने वाले इन दोनों वकीलों को 4 जून की प्रतीक्षा है।

बता दें कि बदायूं के उझानी कस्बे के गौतमपुरी मोहल्ले के निवासी दिवाकर वर्मा उर्फ टिल्लन वर्मा अधिवक्ता हैं और स्थानीय कचहरी में वकालत करते हैं और बीजेपी के सपोटर हैं. वहीं बरामालदेव गांव के रहने वाले सत्येंद्र पाल भी वकील हैं और वो सपा के समर्थक हैं।

Related News