img

छत्तीसगढ़ के लिए मौसम से जुड़ी इस वक्त एक नई जानकारी सामने आ रही है। जहां कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार तो वहीं कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी। दरअसल छत्तीसगढ़ के दक्षिण में बारिश से हाल बेहाल है तो उधर पूरी तरीके से सूखा हुआ है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और एक दो क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

जानकारी के अनुसार बता दें कि मानसून की एंट्री 23 जून को होने के बाद पूरे प्रदेश में सक्रिय हो गया है तो वहीं कुछ जगहों पर अच्छी बारिश हुई है और कुछ जगहों पर अभी भी बारिश की रफ्तार कम है, जिससे किसान परेशान है। हालत ये है कि अब तक रोपा भी नहीं हो पाया है। जहां बीते शुक्रवार को राजधानी में हल्के बादल छाए रहने के साथ ही धूप निकलने की वजह से गर्मी और उमस से लोग परेशान हो रहे हैं। जहां आज सुबह राजधानी में हल्की बूंदाबांदी हो रही है।

बता दें कि रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बालौदा बाजार, धमतरी, महासमुंद आदि जिलों में बारिश हो सकती है।
 

--Advertisement--