नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में गुरुवार शाम को जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान पर 1 रन से जीत दर्ज कर बड़ा उलटफेर कर दिया है। जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद पाकिस्तान अब लगभग-लगभग इस वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 131 रनों का आसान लक्ष्य रखा था लेकिन पाक टीम के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी एक बार फिर फेल होती हुई नजर आई और पाकिस्तान के बल्लेबाज इस लक्ष्य को हासिल नहीं सके। पाकिस्तान की इस हार के बाद टीम के कप्तान बाबर का जो रिएक्शन कैमरे में कैद हुआ वो देखने लायक है। (T20 World Cup 2022)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि ओवर की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को जीत के लिए 3 रनों की दरकार थी। इस पर ब्रैड इवांस की फुल लेंथ गेंद पर जोरदार प्रहार कर शाहीन अफरीदी ने लॉन्ग ऑन की दिशा में शॉट खेला और दो रन के लिए दौड़ लगाई। अगर पाकिस्तान दो रन ले लेता तो मैच सुपर ओवर तक जा सकता था और उम्मीद थी कि वहां से पाकिस्तान इस मैच को जीत सकता था लेकिन आखिरी गेंद पर मैदान पर मजबूती से डटे जिम्बाब्वे के फील्डरों ने उन्हें यह मौका नहीं दिया। जिम्बाम्बे के फील्डर ने सीधा थ्रो विकेटकीपर चकाब्वा की तरफ फेंका।(T20 World Cup 2022)
View this post on Instagram
हालांकि चकाब्वा के हाथ से जरूर गेंद छिटक गई थी किन्तु आखिरी में उन्होंने शाहीन को रन आउट कर दिया और को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस रन आउट के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एकदम से स्तब्ध दिखे। डगआउट में बैठे बाबर आजम दोनों हाथ अपने मुंह पर रखे दिखाई दिए और यह दृश्य कैमरे में भी कैद हुआ।
बता दें कि पाकिस्तान की यह टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022)में लगातार दूसरी हार है। जिम्बाब्वे से पहले भारत ने भी उस जबरदस्त शिकस्त दी थी। अब पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उन्हें सुपर-12 के अन्य तीन मैच जीतने के साथ अन्य टीमों की हार का भी इंतजार करना होगा।(T20 World Cup 2022)
Indo-Pak Border पर सुरक्षाबलों ने बरामद किया तीन एके-47 समेत भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा
--Advertisement--