T20 world cup : जानिए Virat Kohli के किस रिकॉर्ड को तोड़ने के इस सवाल पर बाबर आज़म का जवाब वायरल!
- 44 Views
- Harshit Mishra
- July 5, 2022
- अन्तर्राष्ट्रीय खेल
पाकिस्तान और वर्ल्ड क्रिकेट में Babar Azam का कद पिछले कुछ सालों में लगातार बढ़ा है। जल्द ही बाबर की परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक कहा जाने लगा था। बाबर को पाकिस्तान टीम का कैप्टन भी उनकी बैटिंग को देखते हुए बनाया गया।
पूर्व क्रिकेटर्स की मानें तो बाबर फिलहाल दुनिया के सबसे अच्छे बैट्समैन हैं। कई लोगों का तो ये भी मानना है कि क्रिकेट के ‘टॉप फोर’ को बदलकर ‘टॉप फाइव’ कर देना चाहिए और बाबर को इस ग्रुप का हिस्सा बना देना चाहिए।
फिलहाल Virat Kohli, जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन को वर्ल्ड का ‘टॉप फोर’ कहा जाता है। और बाबर की इन चारों से अक्सर तुलना होती रहती है। खासतौर से Virat Kohli और बाबर के फ़ैन्स अक्सर उन्हें लेकर आपस में भिड़ते रहते हैं।
स्पेशली उस वक्त जब बाबर, किंग Virat Kohli का कोई रिकॉर्ड तोड़ें तब तो माहौल अलग ही हो जाता है और बाबर की हालिया फॉर्म इतनी सही है कि उन्हें खुद भी नहीं पता कि वह कब, कोहली का कौन सा रिकॉर्ड तोड़ देते हैं।
बाबर ICC रैंकिंग पर लगातार राज कर रहे हैं। हाल ही में आई T20 रैंकिंग्स में बाबर फिर नंबर वन पर हैं। इसके साथ ही उन्होंने Virat Kohli का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बाबर सबसे ज्यादा दिनों तक T20 रैंकिंग्स में नंबर वन पर रहने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
Virat Kohli T20 रैंकिंग्स में 1013 दिन टॉप पर थे। बाबर ने अब उनका रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया है। और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाबर से इसी रिकॉर्ड से जुड़ा एक सवाल हुआ। जिसके बाद बाबर का जवाब वायरल हो गया है।
दरअसल एक पत्रकार वार्ता में बाबर से कहा,
‘मेरे दो सवाल हैं… मेरा पहला सवाल है… आपने हाल ही में विराट का रिकॉर्ड तोड़ा है.’
बाबर ने रिपोर्टर को बीच में ही टोकते हुए कहा,
‘कौन सा रिकॉर्ड?’
इस पर रिपोर्टर ने जवाब दिया,
‘आप T20 इंटरनेशनल्स में सबसे ज्यादा दिनों के लिए नंबर वन रहे हैं।’
इसके बाद बाबर ने कहा, ‘मैं ऊपरवाले का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी है इसी वजह से मैं अच्छी तरह से परफॉर्म कर पाया हूं।’
बाबर ने हाल ही में विराट का एक और रिकॉर्ड तोड़ा है। वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान का कैप्टन बनने के बाद बाबर ने हाल ही में 1000 रन पूरे किए। ये कारनामा करने में बाबर को सिर्फ 13 पारियां लगी। विराट को बतौर कैप्टन 1000 रन बनाने के लिए 17 मैच की जरूरत पड़ी थी।
God poured beer : भगवान शिवलिंग पर इस मुस्लिम ने डाली बीयर?, video हुआ वायरल
- #babar azam on t20 record of virat
- #babar azam on virat
- #babar azam t20 record
- #babar azam to reporter
- #babar breaks virat
- #babar odi record
- #s record
- #virat kohli babar azam
- Babar Azam
- babar azam on t20 record
- india vs pakistan
- Indian cricket Team
- Pakistan Cricket Team
- Pakistan vs Sri Lanka
- s odi record
- s t20 record
- Virat Kohli
- 30 सितम्बर तक 18-59 आयु वर्ग में एहतियाती डोज की सुविधा निःशुल्क
- आये दिन फुंकते हैं ट्रांसफार्मर, कस्बा वासियों को नहीं मिल पा रही विद्युत आपूर्ति, नगर वासियों में गहरा रोष
- Ola Electric Car : शानदार लुक के साथ 15 अगस्त को लॉन्च होगी ओला की पहली इलेक्ट्रॉनिक कार
- Maharajganj News : Mega Camp में लगाए गए निःशुल्क एहतियाती डोज
- T20I World Cup final : ताहलिया मैकग्राथ ने16 पारियों में सिर्फ एक बार 25 पार किए हैं और उसका औसत 10 से अधिक