नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup Semifinal) सुपर-12 के ग्रुप 1 के आखिरी मैच में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। दरअसल, इंग्लैंड को सेमीफाइल में जगह पक्की करने के लिए इस मैच को हर हाल में अपने पक्ष में करना होगा। वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका के लिए ये मैच मात्र औपचारिकता है।
बता दें कि इंग्लैंड की टीम अगर ये मैच जीत लेती है तो वह लगातार दूसरी बार आईसीसी के इस मेगा इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। हालांकि पिछली बार इंग्लैंड को सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त मिली थी, लेकिन इस बार समीकरण कुछ अलग देखने को मिलेंगे। (T20 World Cup Semifinal)
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup Semifinal) में इंग्लैंड की टीम 4 मैचों में 5 अंक के साथ टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप 1 में तीसरे स्थान पर कायम है जबकि न्यूजीलैंड ने पांच मैचों में सात अंक के साथ ग्रुप-1 के शीर्ष स्थान पर पहुंचकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं टी20 विश्व कप 2021 की विजेता रही ऑस्ट्रेलिया की टीम सात अंक के साथ दूसरे स्थान पर स्थित है।
हालांकि उसका रन रेट पांच अंक वाली इंग्लैंड से खराब है। श्रीलंका की टीम अगर इंग्लैंड को हरा देती है, तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप 1 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान को 4 रन से हराया है।(T20 World Cup Semifinal)
Road Accident: आमने-सामने से हुई ट्रक और ऑटो की टक्कर, 7 महिलाओं की मौत, 11 जख्मी
--Advertisement--