नारायणपुर जनपद के अबूझमाड़ क्षेत्र के गांव टेकमेटा एवं काकूर के घने जंगल में पुलिस टुकड़ी औऱ नक्सलियों के बीच संघर्ष में दो महिला समेत सात नक्सली मृत्यु को प्राप्त हो गए हैं। संघर्ष के बाद जवानों ने तलाशी के दौरान एक एके-47 समेत भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद एवं दैनिक इस्तेमाल की सामग्री बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, अबुझमाड़ में डीआरजीएवं एसटीएफ़ जवानों की ज्वाइंट टुकड़ी नक्सल अभियान पर रवाना हुई थी। मिशन के दौरान 30 अप्रैल सवेरे सवेरे छह बजे से ग्राम टेकमेटा एवं काकूर के घने इलाके में पुलिस दल व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। कार्रवाई के बाद घटनास्थल की तलाशी के दौरान अब तक 2 महिला कैडर समेत कुल 07 नक्सलियों के शव बरामद किए गए, जिसकी पहचान की जा रही है।
तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों का डेरा से पुलिस ने एक नग एके-47 समेत बहुत ज्यादा मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद एवं रोजमर्रा में इस्तेमाल की चीजें जप्त की है। रिपोर्ट के अनुसार, कार्रवाई में नक्सलियों के मारे जाने की तादाद बढ़ सकती है।
--Advertisement--