तालिबान ने दी अमेरिका सहित पूरी दुनिया को धमकी, कहा- अगर किसी भी देश किया ऐसा तो कर देंगे॰॰॰

img

तालिबान ने यूनाइटेड स्टेट, कई अमीर मुल्कों सहित विश्व भर को धमकी दी है। तालिबान ने धमकी देते हुए कहा है कि उनकी हुकूमत को आर्थिक बैन लगाकर कमजोर करने का प्रयास किया गया, तो वैश्विक सुरक्षा पर इसका बुरा असर होगा। उसने ये भी कहा कि इससे हाई लेवल पर लोगों का पलायन शुरू हो सकता है।

talks between the Taliban

जानकारी के मुताबिक तालिबान के विदेश मंत्री ने कहा कि दुनिया से कहा है कि वे आर्थिक प्रतिबंध हटाएं, जिससे अफगान बैंक की संपत्ति पर लगा फ्रीज ऑर्डर हटे और कर्मचारियों को सैलरी दी जा सके।

ये स्टेटमेंट विश्व की बीस बड़ी अर्थव्यवस्थाओं यानी जी-20 की मीटिंग के बाद आया है, जिसने देश में बढ़ रहे मानवीय संकट को हल करने का फैसला लिया गया है। हालांकि, उन मुल्कों का कहना है कि तालिबान को ह्यूमन राइट का आदर करना होगा।

आपको बता दें कि तालिबानी विदेश मंत्री ने कहा कि अफगान सरकार को कमजोर करने से किसी को फायदा नहीं होगा। विदेश मंत्री ने धमकाने के लहजे में कहा कि यदि प्रतिबंधों को नहीं हटाया गया तो उसका सीधा असर वैश्विक सुरक्षा पर पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इससे अफगानिस्तान में बड़े पैमाने पर लोगों का पलायन भी शुरू हो सकता है।

Related News