‘तारक मेहता’ के नट्टू काका का हुआ निधन, अंतिम विदाई देने पहुंचे जेठालाल और बबीता जी अन्य साथी कलाकार

img

टीवी सीरियल में तारक मेहता शो को सबसे ज़्यादा पॉपुलैरिटी मिलती है, जिसके चलते इसके किरदार से हर कोई परचित रहता है. आपको बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नट्टू काका का रोल करने वाले अभिनेता घनश्याम नायक का 77 साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया। वह कैंसर से जूझ रहे थे। घनश्याम नायक के निधन से उनके साथी कलाकारों से लेकर फैन्स तक को झटका लगा है।

आज यानी (4 अक्टूबर) घनश्याम नायक का अंतिम संस्कार किया गया। जहां ‘तारक मेहता’ के कई कलाकार उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। बता दें कि घनश्याम नायक के को-स्टार्स भव्य गांधी (पहले टप्पू का किरदार करते थे), जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी, निर्माता असित मोदी, भिड़े मास्टर यानी मंदार चंदवादकर, मुनमुन दत्ता, तनुज महाशब्दे (अय्यर भाई) सहित अन्य कलाकार देखे गए।

आपको बता दें कि पिछले साल अप्रैल में कैंसर से घनश्याम नायक की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी थी। उनके गले मे कुछ स्पॉट्स पाए गए थे, जिसका ऑपरेशन हुआ और आठ गांठे निकली थी। घनश्याम ठीक होकर जल्द से जल्द काम पर लौटना चाह रहे थे। हालांकि उनका ये ख्वाब अधूरा रह गया और वो इस दुनिया को अलविदा कर जा चुके हैं.

Related News