Tech: WhatsApp से भी हो सकती है जासूसी, ऐसे पकड़े अपने पार्टनर का झूठ

img

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल मौजूदा समय में हर दूसरा शख्स करता है। ये दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप में शामिल है। इसमें आसान और ज्यादा से ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं, जो इसकी लोकप्रियता बढ़ाते है लेकिन क्या आपको पता है व्हाट्सऐप में कई हिडन फीचर्स भी हैं, जिनके बारे में कम ही लोगों को पता होता है।आज हम आपको व्हाट्सऐप के ऐसे ही एक हिडेन फीचर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आप अपने पार्टनर, दोस्त या किसी खास पर नजर रख सकेंगे।

इस्तेमाल करें ये ट्रिक

  • अगर आपको लगता है कि आपका पार्टनर या दोस्त आपको चीट कर रहा है तो आप इस ट्रिक के जरिये उसे पकड़ सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है वह ट्रिक
  • आप सबसे पहले अपने एंड्रॉइड फोन में अननोन सोर्सेज को इनेबल करें। इसके अतिरिक्त आपको Play Protect को भी डिसेबल करना पड़ेगा।
  • अब अपने फोन ने मोबाइल ट्रैकर ऐप डाउनलोड करें।
  • इसके बाद आप जिसके मोबाइल को ट्रैक करना चाहते हैं, उस शख्स के फोन में mobile-tracker-free.com/ को ओपन करें। इसके ओपन हो जाने के बाद अपनी ईमेल आईडी डालकर अपना अकाउंट क्रिएट करें।
  • इसके बाद आपकी ईमेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन लिंक का मेल आएगा। इस लिंक पर क्लिक करके अकाउंट को वेरिफाई कर लें। अब इसे लॉगिन करें। इसके बाद आपको एक पॉप-अप मैसेज मिलेगा, जिसमें आपको I Understood पर क्लिक करना होगा। यह इसका फ्री वर्जन इस्तेमाल करने के लिए होता है।
  • इसके बाद अब नीचे दिए गए Download Application पर क्लिक करें क्योंकि यह APK ऐप है इसलिए इसे आपको डाउनलोड में जाकर कंफीगर करना पड़ेगा।
  • सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऐप डाउनलोड हो जाएगा। अब ऐप ऑन करने के बाद आपको इसे यूज करने की वजह बतानी होगी। यहां आपको My Child, My Colleague और My Own Device का ऑप्शन दिखाई देगा।इनमें से आपको कोई एक विकल्प का चयन करना होगा।
  • इसके बाद सभी टर्म्स एंड कंडीशन को Allow करना पड़ेगा। यहां इस बात का ध्यान रखन जरूरी है कि इस ऐप का नाम आपको WiFi दिखाई देगा। अब आपसे इस ऐप को अनइंस्टॉल करने के लिए कहा जाएगा। आप ओके पर क्लिक करके एप अनइंस्टॉल कर दें, क्योंकि इससे पार्टनर के फोन से इसके हट जाने पर उसे डाउट नहीं होगा।
  • अब यही ऐप आप अपने फोन में डाउनलोड करें। यहां भी रजिस्ट्रेशन की सारी प्रक्रिया पहले जैसी ही रहेगी।
  • ये सब करने के आप अपने पार्टनर से जुड़ी सारी जानकारी अपने स्मार्टफोन में देख सकेंगे। वह व्हाट्सऐप पर कितनी बार ऑनलाइन आया, फोन में कौन-कौन सी ऐप्स ओपन की हैं। आप सब पर आपकी नजर रहेगी।

PFI पर बैन लगने से भड़के कांग्रेस सांसद सुरेश, कहा, RSS पर भी लगना चाहिए प्रतिबंध

Lakhimpur Kheri में आमने-सामने से भिड़े बस और ट्रक, 8 लोगों की मौत, 20 घायल

Related News