यूपी के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आज सवेरे साढ़े तीन बजे भीषण हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भरी बस पलटने से 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ जाने के कारण यह हादसा हुआ। ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और वह एक्सप्रेसवे पर पलट गई। घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त बस छत्तीसगढ़ से आ रही थी। इसमें 65 यात्री सवार थे, जिनमें से 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 51 पर हुई। सभी लोग छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए वृन्दावन आये थे और शुक्रवार रात को छत्तीसगढ़ लौट रहे थे।
बस पलटते ही नसीरपुर से एक्सप्रेस-वे कर्मचारी और इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत बाहर निकालकर फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज ले गए। नसीरपुर इंस्पेक्टर शेर सिंह के मुताबिक बस चालक को झपकी आ गई और बस पलट गई।
घायल यात्री ने बताया कि बस में 65 यात्री सवार थे। हम वैष्णोदेवी से वृन्दावन आये और वृन्दावन से अब हम अपने घर छत्तीसगढ़ जा रहे थे। बस में सवार अधिकांश यात्री घायल हो गये। शिकोहाबाद अस्पताल के डॉक्टर शिव कुमार कर्दम ने इस बारे में सूचना दी। घायलों को 108 एम्बुलेंस से लाया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। उन्हें सैफई रेफर कर दिया गया है और बाकी घायलों का उपचार चल रहा है।
--Advertisement--