img

उत्तराखंड की आवाम को गुलदार के हमलों से राहत नहीं मिल रही है. अब जंगली जानवर बस्तियों में भी हमले करने लगे हैं. पिछली रात्रि भी गुलदार ने गुर्जर परिवार के नौ साल के बच्चे को निशाना बना लिया। बच्चे को छुड़ाने के लिए लोग गुलदार के पीछे दौड़े मगर अपने जिगर के टुकड़े को नहीं बचा सके। बीती रात्रि खोजबीन के बाद बच्चे की लाश जंगल से बरामद हुई।

राजधानी दून के मालसी रेंज इलाके में गुलदार की आहट कई दिनों से है। इलाके के गल्जवाड़ी वन क्षेत्र में बीते 4 दिनों से गुलदार की चहलकदमी है। फारेस्ट डिपार्टमेंट के कर्मचारी क्षेत्र में गश्त भी कर रहे थे। मसूरी-किमाड़ी रास्ते पर गल्जवाड़ी क्षेत्र के जंगल में करीबन तीन किलोमीटर भीतर गुर्जर बस्ती में आठ दस डेरे हैं। बीती रात्रि लगभग 8:30 बजे रियासत पुत्र मीर हम्जा शौच के लिए डेरे से बाहर निकला तभी शिकार की तलाश में बैठे गुलदार ने रियासत पर हमला कर दिया।

बच्चे के चींखने की आवाज सुन कर डेरे में मौजूद लोगों ने बच्चे को छुड़ाने का प्रयास किया मगर जंगली जानवर उसे लेकर जंगल में भाग गया। मामले की खबर होने पर पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। काफी देर तक कॉम्बिंग के बाद देर रात बच्चे का शव जंगल से बरामद कर लिया गया।

--Advertisement--