इस बार स्वच्छता के मामले में देहरादून में बेहतर सुधार आया है। देशभर के 446 शहरों में कराए गए इस सर्वे में राजधानी दून को 68वीं रैंक मिली है, जबकि बीते वर्ष देहरादून 69वीं रैंक पर था। शहरी विकास मंत्रालय की तरफ से बीते कल को स्वच्छता सर्वेक्षण की रिपोर्ट जारी की गई।
इसी सिलसिले में नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में निवर्तमान दून मेयर सुनील उनियाल गामा, नगर निगम प्रशासक और जिलाधिकारी सोनिका ने पुरस्कार प्राप्त किया। इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में देश के 446 शहर एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले थे. राज्य के सभी नगर निगम इसी कटेगरी में आते हैं। दून नगर निगम राज्य में पहले स्थान पर रहा, हालांकि इस कटेगरी में दून की ओवरऑल रैंकिंग 68वीं रही।
बीते कई सालों की अपेक्षा सिटीजन फीडबैक, ओडीएफ और गार्बेज फ्री सिटी में इस बार थोड़े और अच्छे नंबर मिलने पर दून नगर निगम यह उपलब्धि हासिल करने में सफल रहा है। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त एसपी जोशी, सफाई इंस्पेक्टर मनीष दरियाल भी उपस्थित रहे।
--Advertisement--