img

इसराइल और हमास के युद्ध को 30 दिन पूरे हो चुके हैं या यूं कहें तो पूरा महीना निकल चुका है और हर बढ़ते दिन के साथ युद्ध ज्यादा घातक और विध्वंसक होता चला गया। लेकिन क्या कुछ रहा इन बीते दिनों में, बताते हैं आपको।

हमास के कई अड्डों पर यहां पर फॉसफोरस बम से हमले की खबर सामने आ रही है। जिस तरीके से निरंतर हमले बढ़ रहे हैं, लेबनान में हिजबुल्ला के अड्डे पर स्ट्राइक की खबर भी सामने आ रही है। हिजबुल्ला इस युद्ध में कूद पड़ा था। इसके बाद अब बारी इजराइल की जो पलटवार कर रहा है।

आईडीएफ के हमले में हमास के आतंकी ढेर हो चुके हैं। बेत नून में आईडीएफ सैनिकों पर हमास का हमला भी देखने को मिल रहा है और जेनिन में लड़ाई और तेज हो गई है। वार पलटवार और तेज हो गया है। गाजा में 9000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें आतंकवादी भी शामिल हैं। युद्ध में इजरायली सैनिकों की भी मौत की खबर सामने आ रही है। हमास, हिज्बुल्ला और हूती के ट्रिपल वटर से यहूदी देश की मुश्किलें बढ़ गईं हैं।

--Advertisement--