img

रेल प्रशासन की तरफ से दिवाली और छठ के लिए लोगों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है। रेलवे आने वाले पर्व को देखते हुए 283 स्पेशल रेलगाड़ी चलाने जा रहा है। प्रतिवर्ष दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है। इस दौरान लोगों को रेलगाड़ी में सफर के लिए टिकट नहीं मिलने की समस्या आती है।

अगले कई दिनों में दिवाली व छठ का त्योहार मनाया जाएगा। इसके लिए रेलवे स्पेशल रेलगाड़ी चलाने जा रहा है। रेल मंत्री ने ये घोषणा की है। यात्रियों को स्थान तक पहुंचने के लिए ये स्पेशल रेलगाड़ियां कुल 4,480 फेरे लगाएंगी।

प्रत्येक जोन में चलेंगी स्पेशल रेलगाड़ियां

रेलवे की तरफ से प्रत्येक जोन में स्पेशल रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी। इसमें पूर्व मध्य रेलवे कुल 42 स्पेशल रेलगाड़ी को चलाएगा। ये रेलगाड़ियां कुल 512 फेरे लगाएंगी। पश्चिम रेलवे 36 स्पेशल रेलगाड़ियों को चलाने जा रहा है। ये रेलगाड़ियां कुल 1,262 फेरे लगाएंगी। वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे 24 स्पेशल रेलगाड़ियों के द्वारा कुल 1,208 रेलगाड़ियों को चलाया जाएगा।

पटना तक चलेगी ये रेलगाड़ी

आनंद विहार से पटना के लिए 24 अक्टूबर से स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है। गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार टर्मिनल से रात साढ़े 11 बजे प्रस्थान करेगी। ये गाड़ी शाम 5 बजकर 20 मिनट पर पटना जंक्शन पहुंचेगी। ये रेल 11 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को चलाई जाएगी। वहीं गाड़ी संख्या 02391 पटना जंक्शन से रात्रि 10 बजकर 20 मिनट पर चलेगी। यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल पर दोपहर 3 बजे पहुंचेगी। इसे 25 नवंबर से 9 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलाया जाएगा।

6 नवंबर से चलेगी ये रेलगाड़ी

गाड़ी संख्या 01678 नई दिल्ली-गया आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 6 नवंबर से 27 नवंबर तक हर सोमवार और शुक्रवार को नई दिल्ली से सवेरे 08.10 बजे चलेगी। ये गाड़ी अगले दिन मध्यरात्रि 00:30 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में 01677 गया- नई दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 7 नवंबर से 28 नवंबर तक हर मंगलवार और शनिवार को गया से सुबह 07.35 बजे चलेगी। ये रेलगाड़ी उसी दिन रात्रि 11:35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

--Advertisement--