img

देहरादून। दिल्ली-देहरादून के बीच एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद अब दून से चंडीगढ़ की दूरी को भी कम करने की कवायद शुरू हो चुकी हैं। इसके लिए
6 दून से चंडीगढ़ के बीच नई सड़क बनने की संभावना तलाशी जा रही है। बताया जा रहा है कि इस सड़क के बनने के बाद दून से चंडीगढ़ की दूरी लगभग 70 किमी कम हो जाएगी और लोग महज दो घंटे में ही देहरादून से चंडीगढ़ पहुंच सकेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अफसरों को नई सड़क के एलाइमेंट पर काम शुरू करने को कहा है। लोनिवि के अफसरों का कहना है कि दून से पांवटा होकर चंडीगढ़ जाने के लिए अभी 169 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। इसमें लगभग चार घंटे का समय लगते हैं। ऐसे में अब इस सड़क के एलाइमेंट में बदलाव कर इस दूरी को करीब 70 किमी तक काम किया जायेगा। इसके लिए नाहन से पंचकुला को एलिवेटेड या अन्य तरह की सड़क बनाने का अभी प्लान है। इस नई सड़क के बन जाने के बाद लोगों को नाहन से नीचे डालडाघाट की तरफ नहीं उतरना पड़ेगा और घुमावदार सड़क के बिना सीधे पंचकुला होते हुए चंडीगढ़ पहुंचा जा सकेगा।

हालांकि इस परियोजना पहले सर्वे का काम होगा। गौरतलब है कि आशारोड़ी से पांवटा तक के लिए 52 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना पहले ही मंजूर की जा चुकी है। इस परियोजना के पहले चरण में पांवटा से मेदनीपुर तक 524 करोड़, दूसरे चरण में मेदनीपुर से बल्लूपुर तक 1092 करोड़ और तीसरे चरण में आशारोड़ी से झाझरा तक के लिए 375 करोड़ रुपये का बजट भी स्वीकृत हो चुका है। मुख्य सचिव ने एनएचएआई के अधिकारियों को दून से चंडीगढ़ के बीच सड़क के लिए नए एलाइमेंट का सर्वे करने को कहा गया है। इस सड़क के बन जाने के बाद दून से चंडीगढ़ के बीच की दूरी मात्र दो घंटे की रह जाएगी।

--Advertisement--