स्टेशन मास्टर लेते रहे खर्राटे; नहीं मिला सिग्नल तो खड़ी रही रेलगाड़ी, 30 मिनट तक हॉर्न बजाता रहा ड्राइवर

img

यूपी के इटावा में एक स्टेशन मास्टर को ड्यूटी के दौरान नींद लग गई जिसके चलते सिग्नल के इशारे में रेलगाड़ी 30 मिनट तक स्टेशन पर ही खड़ी रही. ये घटना तीन तारीख की है। इटावा के नजदीक उदी मोर रोड स्टेशन पर पटना-कोटा एक्सप्रेस रेल करीबन 30 मिनट तक सिग्नल मिलने का इशारा करती रही मगर स्टेशन मास्टर के सोए रहने की वजह से रेलगाड़ी खड़ी रही।

जानकारी के अनुसार, ये रेलवे स्टेशन आगरा प्रभाग के तहत आता है. मामले को गंभीरता से लेते हुए स्टेशन मास्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. स्टेशन मास्टर की इस भूलचूक की वजह से कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

इस मामले में रेलवे के आला अफसर ना कहा कि, 'हमने स्टेशन मास्टर को नोटिस जारी किया है और उचित कार्रवाई की जा रही है.' रेलवे अफसरों ने कहा कि उदी मोड़ रोड स्टेशन इटावा से पहले एक छोटा मगर अहम स्टेशन है क्योंकि आगरा के साथ-साथ झांसी से भी प्रयागराज की तरफ जाने वाली रेलगाड़ियां इस जगह से गुजरती हैं। गाड़ी के ड्राइवर को स्टेशन मास्टर को जगाने और रेल के परिचलान के लिए कई दफा हॉर्न बजाना पड़ा

Related News