फिर लगेगा राज्य में लॉकडाउन! वायरस के बढ़ते केसों को देख मुख्यमंत्री ने दिया सख्‍ती का संकेत

img

बिहार में कोविड-19 की तीसरी लहर में प्रवेश कर गया है। तेजी से अपना शिकार बना रहे संक्रमण पर काबू पाना पहली जरूरत है, नहीं तो स्थिति एक बार फिर और खराब हो सकती है। पिछले पांच दिनों की बात करें तो कोविड संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ी है।

Lockdown

प्रदेश में जहां 29 दिसंबर को 77 संक्रमित मिले थे, वहीं 2 जनवरी को 352 लोग कोविड-19 से पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में हैरानी की बात नहीं है कि सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर से लॉकडाउन की संभावना दिखा रहे हैं।

लॉकडाउन पर कल हो सकता है फैसला

सीएम नीतीश कुमार ने आज कहा कि वह कल (मंगलवार) को होने वाली उच्च स्तरीय बैठक में बिहार में लॉकडाउन लगाने पर विचार करेंगे। उन्होंने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में पाबंदियों की तरफ संकेत दिए है।

आपको बता दें कि कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बिहार में लागू कोविड-19 अनलॉक की अवधि 5 जनवरी को खत्म हो रही है। मुख्यमंत्री के मुताबिक, आगे लॉकडाउन को लेकर फैसला लिया जा सकता है। इसको लेकर कल एक महत्वपूर्ण मीटिंग होगी।

Related News