खुशियों पर फिरा पानी, ईद के दौरान इस मुस्लिम देश में रहेगा टोटल लॉकडाउन

img

पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा, पाक अधिकृत कश्मीर, पंजाब और सिंध प्रांत में ईद की छुट्टियों के दौरान 8 से लेकर 15 मई तक टोटल लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है।

pakistan-announce-

पंजाब प्रान्त की स्वास्थ्य मंत्री यास्मिन राशिद ने बताया कि ये घोषणा पाकिस्तान में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए की गई है। सार्वजनिक वाहन, पार्क, पर्यटन स्थल शॉपिंग मॉल और बाजार आठ दिनों के लॉकडाउन अवधि में बन्द रहेंगे। उन्होंने कहा कि टोटल लॉकडाउन सुनिश्चित करने के लिए प्रांत में पुलिस और सैनिकों की तैनाती की गई है।

हालांकि दवा की दुकानें, कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर्स, पेट्रोल पंप, फूड टेकअवे, राशन, सब्जी और फल की दुकानें और मीट की दुकानें खुली रहेंगी। प्रशासन ने इससे सबंधित नोटिस जारी कर दिया है। योजना मंत्री असद उमर ने कहा है कि हाल ही में उठाए गए सख्त कदमों का सकारात्मक परिणाम आया है और व्यापक स्तर पर टीकाकरण भी हो रहा है।

बता दें कि महामारी की शुरुआत बीते वर्ष फरवरी में हुई थी और जून में पाकिस्तान में यह चरम पर रही। पाकिस्तान में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत मार्च में हुई।

 

Related News