गोरखपुर में देर से लेकिन मानसून ने दस्तक दे दी। गुरुवार की सुबह तेज बारिश हुई। इससे मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया। हालांकि बुधवार को भी कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई। इससे लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली।
वहीं इस बारिश ने खेतों में सूख रही धान की फसल को अमृत पिला दिया. बारिश ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। गुरुवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. शहर के ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही है।
हालांकि, शहर के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहे। मौसम विभाग के मुताबिक शाम को घने बादल बनने और तेज हवा चलने से बारिश होने की संभावना है.
सावन में सता रही है देवर की गर्मी
गोरखपुर में इस बार 11 साल बाद गोरखपुर में कम बारिश हुई है। हालात ऐसे हो गए हैं कि सावन के महीने में जेठ के महीने की तरह गर्मी पड़ रही है. बारिश नहीं होने से किसान धान की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं। जिन्होंने लगाया है उनके लिए इसकी सिंचाई भारी होती जा रही है।
गोरखपुर में सिर्फ 11 एमएम बारिश हुई
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आमतौर पर 1 से 10 जुलाई के बीच 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश होती है, लेकिन इस बार जिले में 11 मिलीमीटर ही बारिश हुई है. इससे पहले साल 2010 में 17 मिमी बारिश हुई थी। वहीं, वर्ष 2020 में 1 से 10 जुलाई के बीच 203 और 2021 में 109.8 मिमी बारिश हुई थी।
--Advertisement--