पेंशन कार्ड बनाए जाने की होगी कवायद

img

महराजगंज। श्रम विभाग में पंजीकृत व सक्रिय 18 से 40 वर्ष उम्र के वंचित श्रमिकों का निःशुल्क पेंशन कार्ड बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के तहत जिले में 33600 पात्रों का पेंशन कार्ड बनाया जाना है।

pension

अब तक विभाग द्वारा कुल 16220 लोगों का कार्ड बनाया जा चुका है, अवशेष 17380 श्रमिकों के पेंशन कार्ड को बनाए जाने को लेकर जिम्मेदारों द्वारा नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में कवायद की जाएगी। श्रम प्रवर्तन अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पंजीकृत व सक्रिय निर्माण श्रमिकों का निःशुल्क पेंशन कार्ड बनाया जाना है। ऐसे में सभी जिम्मेदार अधिक से अधिक पात्रों का पेंशन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करे।

Related News