इजरायल और हमास के मध्य पिछले 9 दिनों से जंग छिड़ी है। हर ओर तबाही का मंजर है। गाजा पर इजरायली बमबारी रुकने का नाम नहीं ले रही।
प्राप्त सूचना के मुताबिक, बीते 24 घंटे में गाजा में हुई बमबारी में 400 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हुई है, जबकि 1500 लोग घायल हुए हैं। इस जंग में अब कई देश भी अपना फायदा तलाशने की कोशिश में जुटे हैं। इसी बीच इजरायल के एक आला अफसर ने रविवार को इरान पर आरोप लगाया कि वो सीरिया में या उसके जरिए से हथियार तैनात करके दूसरा युद्ध मोर्चा खोलने की कोशिश कर रहा है क्योंकि इजरायल ने दक्षिण में गाजा में जवाबी हमला शुरू कर दिया है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि यदि इजरायल ने गाजा में घुसपैठ करने का निर्णय लिया तो विरोध करने वाले नेता इजरायल को उसके ही सैनिकों के कब्रिस्तान में बदल देंगे। ये बयान कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात करने के बाद आया है।
आपको बता दें कि ईरान के विदेश मंत्री ने कहा कि गाजा पट्टी में किसी भी इजरायली जमीनी हमले से मध्य पूर्व में बाकी जगहों पर भी संघर्ष बढ़ सकता है। अमीर अब्दुल्लाहियान ने यूएस को इजरायल की कठपुतली भी करार दिया है।
--Advertisement--